फिल्म जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने 50 के दशक मे अपनी खूबसूरती और अभिनय से तहलका मचा दिया था । उसके प्रशंसक उसकी एक झलक पाने के लिये बेकरार रहते थे । अभिनेत्री ने फिल्मों मे काम करने को लेकर परिवार से असहमति के कारण परिवार के समक्ष भूखहडताल पर बैठ गयी और तब तक बैठी रही जब तक परिवार की सहमति नहीं मिल गयी । आज बात होगी फिल्म अभिनेत्री बीना राय की । बीना राय 50 के दशक की एक प्रतिभावान अभिनेत्री थी । बीना राय का जन्म 1931 मे लाहौर मे हुआ था ।उनके पिता कृष्णा सरीन रेलवे मे अधिकारी थे । उनकी प्रारंभिक शिक्षा लाहौर मे ही हुयी । आजादी के बाद भडकी हिंसा और बंटवारे के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर मे आकर रहने लगा । और बीना लखनऊ के आई टी कालेज मे प्रवेश ले लिया । बीना की पढाई मे बहुत अभिरुचि थी इस लिए उन्होंने हमेशा अव्वल स्थान हासिल किया । आगे की पढाई के लिये बीना इजाबेल थोरेन कालेज चली गयीं । वहां वह पढाई के साथ साथ कालेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी हिस्सा लेने लगी । कार्यक्रमों मे उनके प्रदर्शन को सराहा जाने लगा और इस क्षेत्र मे उनके काम से उनका नाम भी होने लगा। वहीं से उनकी फिल्मों मे काम करने की अभिरुचि भी पैदा हुयी । उसी समय अखबार मे छपे एक विग्यापन पर उनकी नजर पडी छपे इस्तहार के अनुसार प्रसिद्ध फिल्म निर्माता किशोर साहू को अपनी एक फिल्म के लिए अभिनेत्री की आवश्यकता थी इसके लिये बम्बई मे उन्होंने एक प्रतियोगिता रखा था ।उसमें सफल होने वाले प्रतियोगी को उनके फिल्म मे काम भी मिल जाता और प्रोत्साहन स्वरूप 25 हजार रूपये भी दिये जाते ।50 के दशक मे यह एक बडी राशि मानी जाती थी । बीना ने वहां जाने का निर्णय मन ही मन कर लिया और घर आकर पिता से बात की । उस समय फिल्मों मे काम करना अच्छा नहीं माना जाता था । चूंकि पिता एक अधिकारी थे और समाज मे उनकी अपनी प्रतिष्ठा थी इस लिये उन्होंने इसके लिये साफ मना कर दिया ।परन्तु बीना जिद करने लगी और भूखहडताल करने की बात करने लगी , उसके बाद भी पिता सहमत नहीं हुये तो व ह सचमुच भूखहडताल पर बैठ गयीं । अन्त मे बेटी के जिद के सामने पिता को झुकना पडा और उन्होंने बीना को बम्बई जाने की इजाजत दे दी । बीना बम्बई गयीं और प्रतियोगिता भी जीत गई । इस तरह उन्होंने अपनी पहली फिल्म ” काली घटा ” साइन की । उस समय मशहूर अभिनेता प्रेमनाथ और मधुबाला के प्रेम के किस्से काफी चर्चा मे थे दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे परन्तु मधुबाला मुस्लिम थीं इस लिये प्रेमनाथ का परिवार मुस्लिम से शादी करने के खिलाफ था । तभी एक फिल्म की सूटिंग के दौरान प्रेमनाथ की बीना से मुलाकात हुयी बीना को प्रेमनाथ पसंद करने लगे और बाद मे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे । यह एक सुखद संयोग था कि बीना ने अपनी पहली फिल्म रीलिज होने के दिन 1951 मे प्रेमनाथ से सगाई कर ली । 1953 मे फिल्म अनारकली मे बीना ने अनारकली की भूमिका मे काफी शोहरत हासिल की यह फिल्म सुपर हिट हुयी थी ।1952 मे ही बीना ने प्रेमनाथ से शादी कर ली थी । अनारकली की तर्ज पर फिल्म मुगले आजम बनने वाली थी उसमे भी अनारकली की भूमिका के लिए बीना को लेने की कोशिश की गयी परन्तु बीना ने इस फिल्म को ठुकरा दिया बाद मे इस भूमिका को मधुबाला ने निभाया ।यह फिल्म ब्लाक बस्टर साबित हुयी और लोग अनारकली की भूमिका मे मधुबाला को ही याद करने लगे । इस फिल्म को बेस्ट आभिनेत्री का फिल्म फेयर एवार्ड मधुबाला को मिलना तय माना जा रहा था । परन्तु फिल्म फेयर एवार्ड फिल्म घूंघट के लिये बीना को दिया गया । बीना जिद्दी तथा कठोर निर्णय लेने वाली कलाकार थी । उन्होने परिवार से जिद करके फिल्म जगत मे प्रवेश किया । यहां भी उन्होंने अपने पसंद की फिल्मों मे ही कार्य किया और बडे बैनर की क ई मशहूर फिल्मों को ठुकरा दिया । आपको जान कर हैरत होगा कि 60 मे आई सुपर डुपर हिट फिल्म देवदास के लिये बीना को ही लेने का प्रस्ताव दिया गया परन्तु बीना ने इसे ठुकरा दिया था । उसके बाद मे नागिन फिल्म भी बीना के पास आया था परन्तु बीना ने उसे ठुकराया तो वह भूमिका बैजयंती माला ने किया । उन्होंने उस जमाने के मशहूर अभिनेताओं के साथ फिल्में कीं । उन्होंने अपने पति प्रेमनाथ की अपनी कम्पनी की भी फिल्में की पर वो सभी फिल्में फ्लाप हो गयीं । फिर उन्होंने कभी पति के फिल्मों मे काम नहीं किया । बीना ने अपनी 15 साल की फिल्मी कैरियर की छोटी अवधि मे करीब 20 फिल्मों मे काम किया बीना राय उस जमाने मे सबसे अधिक पारिश्रमिक लेने वाली आभिनेत्री थी उस समय उन्हें प्रत्येक फिल्म के लिये डेढ लाख रूपये दिये जाते थे जो काफी अधिक थे । उनके फिल्मी कैरियर की प्रमुख फिल्में अनारकली, ताजमहल, बंदी , सरदार , इंसानियत , घूंघट आदि थी । उन्होने अपने परिवार एवं बच्चों की देखभाल की खातिर 1955 से ही फिल्मों से दूरी बना ली थी । हालांकि उनके पति का फिल्मी कैरियर उस समय पीक पर था इस लिये बीना ने फिल्मों मे फिर वापसी नहीं की । 74 वर्ष की उम्र मे 2009 मे इस महान आभिनेत्री का हार्ट अटैक से निधन हो गया ।