Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeखेलभारत बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन जडेजा ने पलट दी बाजी

भारत बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन जडेजा ने पलट दी बाजी

 

 

 

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के  अंतिम दिन भारत के स्टार गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने 27 ओवरतक अपनी लय मे बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को 27 ओवर के बाद गेंद हाथ मे लेते ही पहले  ही ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शान्तो को बोल्ड करके मैच का रूख  ही पलट दिया  कप्तान के आउट होते ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी लडखडाने लगी ।  नजमुल हसन का विकेट गिरने से ही बाजी पलट गयी  इसके बाद अगले ओवर मे आकास दीप सिंह ने शदमान इस्लाम को आउट करके बांग्लादेश का मनोबल ही तोड़ दिया ।शदमान इस्लाम ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था और क्रीज पर डटा हुआ था । शदमान के आउट होने के बाद रविन्द्र जडेजा अपना दूसरा ओवर करने आये और इस ओवर की अंतिम गेंद पर लिटिन दास को पवेलियन भेज दिया और बांग्लादेश की कमर तोड दी । जडेजा ने शाकिब उल हसन को अपना अगला शिकार बनाया । हालांकि शाकिब उल हसन इस टेस्ट सीरीज मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके इसके पहले के मैच मे बिना खाता खोले जडेजा द्वारा आउट होकर पवेलियन लौट गये थे ।                                                                         इस तरह मैच मे तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर जडेजा ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी ।जडेजा के आने से पूर्व बांग्लादेश के बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ सहजता से खेल रहे थे परन्तु जडेजा के हाथों मे गेंद जाने और नजमुल के आउट होते ही बांग्लादेश की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आने लगी । और इसी के साथ ही टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड मजबूत कर ली । ताजा अपडेट के अनुसार बांग्लादेश द्वारा दिये गये 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिये रोहित शर्मा और यशश्वी जायसवाल की जोडी के साथ टीम इंडिया मैदान मे आ चुकी है । और इस मैच की जीत के साथ ही टीम इंडिया 2-0 के साथ ही सीरीज अपने नाम कर लेगी । इसके पूर्व चेन्नई मे खेले गये पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने शानदार तरीक़े से जीत लिया था ।

Pk Samachar
Pk Samacharhttps://pksamachar.com
I am a journalist in print media . I did work with many newspaper in india. You can find here most trending news and analysis. Thanks for your cooperation.
RELATED ARTICLES

Most Popular