पचास एवं साठ के दशक की एक दिलकश अदाकारा जिसके सौंदर्य का जादू लोगों के सिर चढ कर बोलता था अदा भी ऐसी जिसे लोग वर्षों तक नहीं भूल पाये ।फिल्म मुगलेआजम की उस कनीज को भला कौन भूल सकता है जिसके प्यार मे पागल शहजादा सलीम जिसने अपने पिता मुगलसल्तनत के शहंशाह अकबर से बगावत कर दी थी। हालांकि यह किस्सा फिल्म मे फिल्माया गया था परन्तु उस अभिनेत्री ने अभिनय के द्वारा किरदार को अमर कर दिया ।हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री मधुबाला की । फिल्म मुगले आजम मे अनारकली की भूमिका मे मधुबाला ने अपने अभिनय से एक ऐतिहासिक छाप छोडा। मधुबाला के पिता अयातुल्लाखां एक अफगानी पश्तून थे तथा मां पंजाबी । मधुबाला का जन्म 1933 मे हुआ और उनका नाम मुमताज रखा गया फिल्मो मे आने के बाद उन्होंने अपना नाम मधुबाला रख लिया । वह 11 भाई बहन थीं और उनका परिवार बहुत गरीबी मे अपना जीवन गुजार रहा था । बचपन मे ही उनके पिता को मालूम हो गया था कि उनके दिलमें छेद है परन्तु ह बात उन्होंने किसी से नहीं बतायी। फिल्मी सफर
मधुबाला को 9 वर्ष की उमर मे ही इस बात का पता चल गया था कि उनके दिल मे छेद है । फिर भी फिल्मों के लिये उनका जूनून और उत्साह कम नहीं हुआ । 9 वर्ष की उम्र मे ही उन्होंने फिल्म “बसंत” से बाल कलाकार के रूप मे अपना फिल्मी सफर शुरू किया । उसके बाद ,नील कमल ,महल,मुगले आजम ,आदि को लेकर करीब 70 फिल्मो मे काम किया इसमें से मुगले आजम उनकी फिल्मी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म थी । वैवाहिक जीवन ःः मधुबाला का वैवाहिक जीवन सफल नहीं था । पहले उन्होंने दिलीप कुमार स