T20वर्ल्डकप मे शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गयी जहां उसे जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की श्रृंखला खेलनी थी , जिम्बाब्वे के साथ खेले गये मैच मे भारतीय टीम ने 4-1 से जीत दर्ज कर श्रृंखला अपने नाम कर ली ।इन दोनो जीत के बाद अब भारतीय टीम आगामी 27 जुलाई से श्री लंका के साथ 6 मैचों की सीरीज खेलने श्री लंका के दौरे पर जा रही है वहां 3 t20 और 3 o.d.i मैच खेलेगी। यह सभी मैच गौतम गंभीर की अगुवाई मे खेले जायेगे । गौरतलब है कि T 20 वर्ल्डकप के बाद पूर्व टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद टीम से अलग ह़ो गये । उसके बाद बी.सी .सी आई.ने गौतम गंभीर को नया टीम कोच नियुक्त कर दिया गौतम गंभीर श्री लंका मे खेलने जाने वाले मैचों से अपनी पारी का आगाज करेगें।श्री लंका दौरे के पूर्व टीम के कप्तान को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है ।चयनकर्ताओं के सामने कप्तान के चुनाव के लिए काफी मशक्कत करनी पड रही है । रोहित शर्मा के T20 फार्मेट से संन्यास लेने के बाद T20 फार्मेट के लिये टीम का कप्तान चुना जाना है जिसमें दो नामों हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार यादव पर विचार हो रहा है उसमे हार्दिक पांड्या के चोट के कारण सूर्य कुमार यादव की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इन सबके अलावा चयनकर्ताओं मे गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की पसंद सूर्य कुमार यादव हैं तो बी.सी .सी.आई और जय शाह का समर्थन हार्दिक पांड्या के साथ है इस लिये चयनकर्ताओं के सामने कप्तान के चयन को लेकर मुश्किलें सामने आ रही हैं फिर भी उम्मीद है की दो तीन दिन मे इस का समाधान व कप्तान का चयन कर लिया जायेगा उसके बाद टीम की घोंसणा कर दी जायेगी । टीम मे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है ,और नये खिलाड़ियों को एक बार फिर मौका मिला है । हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ,रोहित शर्मा ,जडेजा तथा जसप्रीत बुमराह टीम मे नजर नहीं आयेंगे परन्तु इनके स्थान पर खिलाड़ियों के चयन को लेकर मुश्किलें होंगी । एक गंभीर दुर्घटना से उबरे ऋषभपंत एवं टीम मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत भी टीम मे नजर आ सकते हैं । हालांकि टीम के चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुयी है .चूंकि चयनकर्ताओं मे कुछ लोगों की राय है की सीनियर खिलाडियों को टीम मे रखना आवश्यक है परंतु कुछ लोग नये खिलाड़ियों को टीम मे लेने के पक्षधर हैं । टीम के चयन को लेकर काफी.कठिनाई तो है पर फिभी कल तक इस का समाधान कर लिया जायेगा और टीम की घोषणा कर दी जायेगी ।