टी 20 वर्डकप 2024 का आगाज अगले 24 घंटे मे हो जायेगा इस वार इस टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा किया जा रहा है इस टूर्नामेंट मे कुल 20 टीमें भाग ले रही है सभी टीमो को चार ग्रुप मे बांटा गया है । भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A मे रखा गया है । पूरा टूर्नामेंट 2 जून से 29 जून तक खेला जायेगा । भारत टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 2 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगा । आगामी 9 जून को भारत पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला होगा । इस मुकाबले के लिए दोनो टीमें कमर कश चुकी हैं ।दुनिया भर की निगाहें भारत पाकिस्तान के मैच पर टिकी हैं । हालांकि भारत पहले बांग्लादेश से एक अभ्यास मैच खेलेगा । अमेरिका मे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने कहा कि अभ्यास मैच खेल कर टीम इंडिया अपने तैयारियों का आंकलन करेगी । बीते आइ पी एल सीजन मे अच्छे प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ी बढे मनोबल के साथ मैदान मे उतरेंगे । अमेरिका पहुंचे विराट कोहली के अनुसार अमेरिका मे मैच खेलना क्रिकेट जगत के लिए एक शुभ संकेत है अमेरिका के साथ आने से क्रिकेट की लोकप्रियता और बढेगी । भारत अपने सारे लीग मैच अमेरिकी सरजमीं पर ही खेलेगा दूसरी बात अमेरिका मे सभी मैच खेलने के कारण भारतीय टीम को वहां की पिच को समझने और परखने का भी अच्छा मौका होगा । भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे क्योंकि उनकी कप्तानी मे टीम इंडिया ने78% मैच जीते हैं इसी लिए इस टूर्नामेंट मे भी कमान उन्हीं के हाथों मे होगी । अगर खिलाड़ियों की बात करें तो आई पी एल मे दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम मे शामिल हुये शिवम दूबे के प्रदर्शन पर सबकी नजर है शिवम एक आक्रामक और तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और पहली बार टीम मे शामिल हुए है धुवांधार बैटिंग के साथ साथ शिवम एक उम्दा गेंदबाज भी है उनके आक्रामक गेंदबाजी आई पी एल मे सबने देखा है । टीम मे इनका साथ देगे यशश्वी जायसवाल ।यशस्वी एक ओपनर बल्लेबाज हैंऔर कुछ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और शिवम के साथ इनकी जोडी विदेशी सरजमीं पर अच्छा धमाल मचा सकती है इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी विस्फोटक बल्लेबाज के रूप मे जाना जाता है यूं तो टीम इंडिया मे अच्छे खिलाड़ियों की भरमार हैं परन्तु उनसे अच्छे प्रदर्शन की दरकार होगी । यदि गेंदबाजी की बात करें तो टीम मे जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अगर अच्छा प्रदर्शन किया तो अच्छी अच्छी टीम को धूल मे मिला सकते हैं ।इसके अतिरिक्त यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप भी बडी से बडी टीम को टक्कर देने का माद्दा रखते हैं । भारतीय टीम की इसी आक्रामकता के कारण पाकिस्तानी टीम डरी हुयी है । अब टीम को जिताने मे इनके योगदान इनके अच्छे प्रदर्शन पर निर्भर करेगा । इस बार वर्डकप मे 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं इस लिहाज से सभी टीम को 9 मैच खेलना होगा ।हालांकि आई पी एल के बाद होने वाले इस टूर्नामेंट मे भारतीटी के सामने बडी चुनौती होगी ।क्यों कि अभी अभी आई पी एल खत्म हुआ हैऔर वहां खेलने के कारण खिलाड़ी काफी थके हुए हैं और इनके जय और पराजय पर ही इनके प्रदर्शन को जांचा जायेगा।अगर भारतीय खिलाडीयों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो भारतीय टीम के लिये एक शुभ संकेत होगा ।