लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सातवें चरण मे भारत नेपाल बार्डर के जिलों मे होने वाले मतदान को लेकर बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं ।पुलिस एवं एस एसबी के आला अधिकारियों के निर्देश के अनुसार भारत नेपाल सीमा सील होने के उपरांत भी सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल से आवागमन के सभी नाको पर सतर्कता बरतने को कहा गया है ।मतदान मे किसी तरह का अवरोध उत्पन्न न हो इसके लिए नेपाल पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है अधिकारियों की आपसी बैठक मे निर्णय लिया गया है की मतदान के दिन भारत नेपाल के बीच आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा ।और भारत तथा नेपाल के अराजक एवं शरारती तत्वों पर दोनो देशों की सुरक्षा एजेंसियों की नजर रहेगी ।हालांकि भारत नेपाल की खुली सीमा सुरक्षा की दृष्टि से हमेशां चुनौतीपूर्ण रही है इस लिये मुख्य नाकों के अतिरिक्त पगडंडियों वाले रास्तों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । वैसे भी पगडंडियों पर एस एस बी लगातार गश्त कर रही है तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए रणनीति बना रही है । भारत नेपाल बार्डर पर अभी एक चीनी इसी नागरिक की गिरफ्तारी एवं उसके द्वारा मतदान होने वाले जिलों की रेकी करने के खुलासे के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि भारत मे हो रहे आम चुनावों को लेकर दूसरे देश कितना दिलचस्पी ले रहे हैं । अतः 2024 के हो रहे आम चुनाव मे भारत नेपाल सीमा की संवेदनशीलता अत्यधिक बढ गई है । इसी लिए सुरक्षा अधिकारी बार्डर पर ध्यान केन्द्रित किये हुये हैं । गौरतलब है कि बार्डर का जिला महराजगंज सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि महराजगंज से लगने वाली नेपाल सीमा पर अतीत मे अनेकों उग्रवादी एवं संदिग्ध पकडे जा चुके हैं इसका प्रमुख कारण है कि इस सीमा से नेपाल के शहरों की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है बार्डर को पार करने के साथ ही नेपाल के सभी प्रमुख शहरों मे आसानी से पहुंचा जा सकता है इसके अतिरिक्त नेपाल से भारत की सीमा मे प्रवेश के बाद भारत के महत्वपूर्ण शहरों मे आसानी से पहुंच होने के कारण सुरक्षा की बडी चुनौती होती है । ध्यान देने वाली बात है कि चीन और पाकिस्तान के अतिरिक्त विश्व के अनेक देश इस चुनाव मे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुनः वापसी नहीं चाहते हैं भारत की मजबूत विदेश नीति और कठोर निर्णय के बदौलत भारत के बढते कद से घबराये ये देश भारत के अन्दर एक अस्थिर एवं ढुलमुल सरकार के पक्षधर हैं ऐसा हाल के घटनाक्रम पर नजर दौडाने से स्पष्ट हो जाता है । दूसरी बात बार्डर का महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र महराजगंज मे विगत छह बार से भाजपा का ही सांसद चुना जाता रहा है अपार जन समर्थन के कारण इस बार भी उक्त सांसद पंकज चौधरी की ही जीत सुनिश्चित है और इसके लिए चुनाव प्रचार मे सरकार के कुछ बडे चेहरों का आगमन भी जनपद मे हो सकता है जो सुरक्षा की दृष्टि से बडी चुनौती होगी । इस लिए भी सुरक्षा बलों के कंधे पर अतिरिक्त भार है । परन्तु भारत की सुरक्षा ब्यवस्था मे सेंध लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ।अतः सुरक्षा व्यवस्था पूरे मतदान प्रक्रिया तक चाक चौबंद कर दी गयीं है ।