भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान का पाक अधिकृत कश्मीर उबल रहा है वहां लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और पाकिस्तान से अलग होने के नारे लगा रहे हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तान अब ज्यादा समय तक पी ओ के को अपने साथ नहीं रख पायेगा ।दिलचस्प तो यह है कि पी ओ के के लोग भारत के साथ मिलने को बेताब हैं हालत यहां तक पहुंच गयी है की लोग सडक़ों पर उतर कर भारतीय ध्वज के साथ हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहे हैं । तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील कर रहे हैं ।हालांकि भारत भी पाक अधिकृत कश्मीर को अपना हिस्सा मानता रहा है तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंचों से भी स्पष्ट कर चुका है कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है जिसके एक भाग पर पाकिस्तान ने धोखे से कब्जा कर रखा है ।इसके लिए भारतीय संसद मे दो बार प्रस्ताव भी पास किया जा चुका है परन्तु भारतीय नेतृत्व की दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव एवं देश के हालात के मद्देनज़र इस पर कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं हो सकी । परन्तु भाजपा की केन्द्र मे मजबूत सरकार आने के बाद भारत तथा पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों की उम्मीदें बढ गई हैं ।भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य मंत्रियों ने कई बार दुहराया है कि पूरा जम्मूकश्मीर भारत का हिस्सा है तथा शीघ्र ही पाक अधिकृत कश्मीर भारत मे मिल जायेगा हमारी सेना भी स्पष्ट कर चुकी है कि सेना इसके लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार के निर्णय की प्रतिक्षा कर रही है । हालांकि पी ओ के मे हो रही हिंसा एवं प्रदर्शन कोई नयी बात नहीं है परन्तु भारत मे भाजपा की मजबूत सरकार आने एवं सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने के कारण पी ओ के के लोगों की उम्मीदें बढ गयीं हैं और उनके द्वारा पाकिस्तान से आजादी और भारत मे मिलने की आवाजें तेज हो गयीं हैं । दरअसल पी ओ के मे पाकिस्तान के विरुद्ध विद्रोह अनायास नहीं है पाकिस्तान ने पी ओ के लोगों का जीवन नर्क कर रखा है पूरे पी ओ के मे मूलभूत सुविधाओं का अभाव है पाकिस्तान चीन के साथ मिल कर पी ओ के के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन लम्बे समय से करता आ रहा है बदले मे शिक्षा , स्वास्थ्य , सडक , बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित कर रखा है खाने का अभाव है वहां के लोगों को दो जून की रोटी भी मुश्किल से मिलती है , 5 किलो आंटा 3000 मे मिलता है सामान्य बिजली का बिल 12000 रूपये आता है । जबकि पी ओ के पाकिस्तान का सबसे समृद्ध क्षेत्र है वहां प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध हैं जिनका उपयोग पाकिस्तान अपने पंजाब एवं अन्य प्रांतों के लिये करता है और पी ओ के के लोग अभावग्रस्त जीवन जीने के लिए मजबूर हैं । इसके अलावा पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की पुलिस उनके उपर तरह तरह के जुल्म करती है उनकी आवाज़ दबाने के लिये वहां की महिलाओं एवं युवाओं को अपने जुल्म का शिकार बनाती है ।कहने को तो पूरे पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान आजाद कश्मीर का नाम दे रखा है परन्तु वहां के लोगों को आजादी के नाम पर धोखा ही देता रहा है वहां के लोगों का जीवन गुलामों से भी बदतर बना दिया है । वहां के लोगों ने जब जब आवाज उठाने की कोशिश की वहां की सेना जोर जबरदस्ती और हिंसात्मक कार्रवाई करके उनकी आवाज दबाती रही है । परन्तु अब पानी सिर से उपर पहुंच चुका है अब वहां के लोग निर्णायक लडाई लडने के लिए सडकों पर उतर चुके हैं और भारत की तरफ आस भरी नजरें गडाये हुए हैं अब भारत सरकार पर निर्भर करता है कि इसके लिए केसा कदम उठाती है ।