अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी मे आगामी जून मे आयोजित टी 20 वर्ल्डकप के लिये भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है अजीत अगरकर और रोहित शर्मा द्वारा टीम मे किए गये खिलाड़ियों के चुनाव मे कुछ नये खिलाड़ियों को जगह दी गयीं है वहीं कुछ खिलाड़ी टीम मे जगह बनाने मे नाकाम रहे हैं। टीम की कोशिश है कि चुनाव मे उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा किया जाय जिनका प्रदर्शन अच्छा चल रहा हो इसके लिये कुछ बदलाव के साथ टीम का चयन कर लिया गया है । रोहित शर्मा को एक बार पुनः कप्तान बनाया गया है वहीं हार्दिक पांड्या उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे ।चोट से जूझ रहे हार्दिक पाड्या की वापसी हुयी है और वह लय मे भी नजर आ रहे हैं , बकौल अगरकर के वह गेंदबाजी से भी रोहित शर्मा की राह आसान करेंगे । रोहित शर्मा और अगरकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न कि टीम मे आफ स्पिनर क्यों नहीं रखा गया अगरकर ने बताया कि यह काम रोहित शर्मा कर लेंगे उनकी गेंदबाजी अच्छी है । अपनी धारदार गेंदबाजी से पांडया वो सबकुछ कर सकता है जो कोई और नहीं कर सकता टीम मे चार स्पिनरों को जगह देने को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब मैं रोहित ने कहा कि हार्दिक पाड्या इसके लिये काफी उपयुक्त है इसमें कुलदीप यादव चहल ,जडेजा ,और अक्षर पटेल कीआक्रामकता से टीम मे संतुलन बना रहेगा । रोहित ने यह भी कहा कि आईपीएल मे प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं हो सकता इसके लिये ओवर आल प्रदर्शन को भी ध्यान मे रखना आवश्यक है । रिंकू सिंह को लेकर भी पत्रकारों ने तीखे सवाल पूछे उसपर रोहित ने कहा कि रिंकू को रिजर्व मे रखा गया है अगर आवश्यकता पडी तो उसे मौका दिया जायेगा । कोहली की स्ट्राइक रेट पर उठे सवाल के जवाब मे अगरकर ने कहा कि कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टी 20 मे भी तेज रन बना सकते हैं इस लिये चिंता की कोई बात नहीं है । दरअसल टीम इंडिया पिछले 11 सालों से टी20 अन्तर्राष्ट्रीय ट्राफी नहीं जीत पायी है इस लिये टीम इंडिया का प्रयास होगा कि इस बार ट्राफी के साथ स्वदेश लौटेंं। के एल राहुल के टीम मे जगह न मिलने पर भी चर्चा हुई इसपर अगरकर ने बताया कि मध्यक्रम मे तेज गति से रन बनाना आवश्यक होता है ऐसे मे धाकड़ बल्लेबाज उपयुक्त होता है इस लिये उन्हें मौका नहीं मिला ।