पाकिस्तान सहित खाडी देशों मे बेमौसम बारिश ने तबाही मचा दी है । यू ए ई मे तो साल भर जितनी बारिश होती है उससे ज्यादा तो दो दिन मे ही हो गयी है ।मौसम की बिगडती स्थिति को देखते हुए कई अन्तर्राष्ट्रीय उडाने रद्द कर दी गई हैं । पाकिस्तान ,ओमान , यू ए ई ,और बहरीन मे तो बाढ जैसे हालात बने हुए हैं हालात यहां बा तक बिगड़ चुके हैं कि पाकिस्तान के दो प्रांतों बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा मे एमरजेंसी लगानी पडी है ।बाढ जैसे हालात बनने के कारण लोगों की दुश्वारियां भी बढ गई हैं । ओमान और यू ए ई मे भारी बारिश के कारण लगभग 70 लोगों की जाने जा चुकी हैं वहीं पाकिस्तान मे लगभग 50 लोग बारिश और बाढ की भेंट चढ गये हैं । पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डान की खबर के अनुसार पाकिस्तान के सभी प्रांतों मे लगातार तेज बारिश हो रही है । इस बेमौसम बारिश से कई लोग घायल हो चुके हैं । बारिश और बाढ का सबसे ज्यादा असर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रातों मे है पाकिस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अनुसार आगामी 22 अप्रैल तक तेज बारिश आंधी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है तथा लोगों को घरों से न निकलने की एडवाइजरी जारी की है । पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा कहा गया है कि बलूचिस्तान तथा पख्तूनख्वा के दार, चित्राल तथा एबटाबाद मे काफी नुकसान हो सकता है । हालांकि पाकिस्तान के अन्य प्रातों मे भी बारिश के कहर की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं उक्त क्षेत्रों मे सडकों की मरम्मत एवं अन्य राहत कार्य किए जा रहे है । खाडी देशों मे भी बाढ का कहर देखा जा सकता है । संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबू धाबी जैसे प्रमुख शहर बाढ के प्रकोप से प्रभावित हैं । खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वहां के सडक , रेलवे एवं वायुमार्ग अवरूद्ध हो गये है , अन्तर्राष्ट्रीय उडाने रद्द कर दी गई है भारत से भी क ई उडानों को रद्द किया गया है । वहां स्कूल और अन्य कार्यालयों को बन्द कर दिया गया है । दुबई इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के लिए लोगों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पर न जायें और बहुत आवश्यक न हो तो घरों से बाहर न निकलें। यू ए ई मे विगत 15 अप्रैल से तेज बारिश हो रही है और 24 घंटों मे 120 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई ।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे तेज बारिश की सम्भावना बनी हुयी है । बहरीन कतर और सउदी अरब मे भी भारी बारिश के कारण बाढ जैसे हालात बने हुये हैं। ओमान मे भी भारु बारिश के कारम 18 लोगों की मौत हो चुकी है । इनमे 10 बच्चे है जो बस से जा रहेथे पानी के तेज बहाव के कारण बस पानी मे बह गयीं । मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आगामी दिनों मे भारी बारिश और तूफान के साथ ओले गिरने की भी संभावना है । पश्चिमी विछोभ के कारण अभी हालात और खराब होगें लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की गई है । हालांकि कुछ लोग इसे क्लाउड सीडिंग का कारण बता रहे हैं ,बताते चले कि क्लाउड सीडिंग का मतलब होता है क्रृतिम वर्षा जब तापमान काफी बढ जाता है तो उसे नियंत्रित करने के लिये क्लाउड सिडिंग कराई जाती है और खाडी देशों मे ऐसा क ई बार किया जा चुका है ।