वालीवुड मे 70 के दशक की एक असफल प्रेम कहानी जिसमें फिल्मों की तरह ट्रेजडी तो थी परन्तु उसका अन्त सुखद नहीं हो सका। हम बात कर रहे हैं वालीवुड मे बिग बी कहे जाने वाले सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और रेखा की । 70 के दशक मे अमिताभ और रेखा के प्रेम सम्बन्धों की खूब चर्चा होती थी उस दौर मे पर्दे पर तो यह जोडी धमाल मचाती ही थी साथ ही पर्दे के पीछे भी इनकी नजदिकियों की भी चर्चा होती रही ।दर्शकों को भी उस समय इस जोडी को देख कर सुखद अनुभूति होती थी यही कारण है पर्दे पर जब भी अमिताभ बच्चन और रेखा साथ आते फिल्म सुपर हिट हो जाती।। रेखा और अमिताभ ने कभी भी इस बारे मे खुल कर तो नहीं बोला परन्तु चर्चा मे रेखा का रूख सकारात्मक ही रहता । हालांकि फिल्म निर्देशक यश चोपडा ने भी उनके सम्बन्धों का खुलासा किया था और एक समय ऐसा भी आया की ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी मे रेखा मांग मे सिंदूर और मंगलसूत्र पहन कर चली आईं उस समय वालीवुड मे यह चर्चा जोरों से होने लगी कि अमिताभ और रेखा शादी के बन्धन मे बंध गये । हालांकि बाद मे रेखा ने सफाई दी कि एक फिल्म मे शूटिंग करने के बाद वह वहीं से सीधे शादी मे चली आई उनका यह लुक फिल्म की कहानी का हिस्सा था । वैसे जया बच्चन और रेखा के आपसी सम्बन्ध भी काफी अच्छे थे यहां तक कि एक समय रेखा और जया बम्बई के एक ही बिल्डिंग के उपर और नीचे के फ्लैट मे रहा करती थीं । दोनों का एक दूसरे के घरों मे आना जाना लगा रहता था। उस दौर मे रेखा और अमित के प्यार के किस्से हर जुबां पर थे धीरे धीरे यह बातें जया तक भी पहुचने लगी । बताते चलें कि फिल्म जंजीर के बाद ही अमिताभ बच्चन ने जया से शादी कर ली थी । उसके बाद भी रेखा के साथ उनके प्यार का सिलसिला चलता रहा। जया ने पहले इसे सामान्य बात समझ कर नजरअंदाज किया पर बात जब ज्यादा बढने लगी तो जया ने एक अनोखा कदम उठाया । एक बार अमिताभ एक फिल्म की सूटिंग मे बम्बई से बाहर गये हुये थे उसी समय जया ने रेखा को रात खाने पर बुलाया , रेखा डरते डरते जया के घर पहुंची । जया ने रेखा की खूब आव भगत की रेखा भी इस मुलाकात से अभिभूत थी खाने के दौरान दोनो के बीच हंसी मजाक का सिलसिला भी चला । खाना खाने के बाद जब रेखा घर जाने लगीं तो जया उन्हें बाहर तक छोडने गयीं उस समय उन्होंने रेखा से सिर्फ़ इतना ही कहा कि मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी उनकी यह बात सुनकर रेखा अवाक रह गयीं तथा उन्हें लग गया कि उनकी प्रेम कहानी अंजाम तक नहीं पहुंच सकती और इसके साथ ही दोनों की राहें जुदा हो गयीं । फिल्म सिलसिला अमिताभ और रेखा की आखरी फिल्म थी फिल्म इन्हीं लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित थी तथा इनकी कहानी इन्हीं पर खूबसूरती से फिल्माई गयी थी । और इस तरह दो सफल कलाकारों की असफल प्रेम कहानी इतिहास के पन्नों मे दफन हो गई ।