आइ पी एल सीजन का 27 वां मैच आगामी 13 अप्रैल को पंजाब किंंग्स 11 और राजस्थान रायल्स के बीच मोहाली मे 7.30 बजे से खेला जायेगा। अब तक के रिकार्ड को देखें तो राजस्थान रायल्स का पलडा भारी नजर आता है । राजस्थान रायल्स ने इस सीजन मे 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें उसे 4 मुकाबले मे जीत और 1 मे हार मिली है। जबकि पंजाब किग्स ने भी 5 मुकाबले खेले जिसमे उसने 2 मुकाबले जीते हैं और 3 मे टीम को हार मिली है। आंकडों की बात करें तो आई पी एल मे अब तक पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच कुल 26 मैच खेले गये जिसमें राजस्थान रायल्स 15 और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों मे जीत दर्ज की है। 2023 के आई पील मे पंजाब किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था परन्तु राजस्थान रायल्स के साथ उसके सिर्फ 2 मैच हुये थे जिसमें 1 मैच पंजाब ने और 1 मैच राजस्थान ने जीते थे । वहीं 2022 मे दोनों के बीच हुये एकमात्र मैच राजस्थान ने 6 विकेट से जीत ली थी। पंजाब की टीम का दुर्भाग्य है कि शिखर धवन , जितेंश शर्मा , और जानी बेयरेस्टो चल नही पा रहे है कप्तान शिखर धवन भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं ऐसे मे अगर मुकाबले मे बने रहना है तो इन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरी तरफ राजस्थान रायल्स ने अपने इस सीजन का केवल एक मैच हारा है संजू सैमसन को चिंता है कि यशश्वी जैसवाल रन नहीं बना पा रहे हैं आगामी मैच मे रन बनना जरूरी है।। पंजाब के पास अच्छे गेंदबाज हैं परन्तु वह भी कुछ अच्छा नहीं कर पाये हैं। फिलहाल अगले होने वाले मैच मे राजस्थान रायल्स का पलडा भारी लग रहा है पंजाब को अगर वापसी करनी है तो उसे अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा । अगर पिच की बात करें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा स्कोर खडा करती है और बाद मे बल्लेबाजी के लिये उतरी टीम के लिये रन बनाना थोडा मुश्किल होता है।ऐसा पिछले रिकॉर्ड को देख कर कहा जा सकता है।