Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeविदेशसदमे मे पाकिस्तान के आतंकी

सदमे मे पाकिस्तान के आतंकी


ऐज

पाकिस्तान  के आतंकी संगठन आजकल काफी डरे हुये हैं उनके समझ मे नहीं आ रहा है कि कौन है जो पाकिस्तान मे घुस कर एक एक कर उन्हें मार रहा है । आश्चर्य की बात यह है कि मारे गये अधिकांश आतंकी भारत के गुनहगार हैं  भारत मे आतंकी घटनाओं के जिम्मेदार आतंकियों को पाकिस्तान मे घुसकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। ताजा घटनाक्रम मे पाकिस्तान से खबर आई कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्करे तैयबा का प्रमुख हाफिज़ स ईद को जेल मे जहर दे दिया गया है  हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां वह मौत और जिंदगी से जंग लड रहा है । इसके पूर्व भी कुछ अग्यात हमलावरों ने पाकिस्तान मे उन आतंकीयों को मौत के घाट उतार दिया जिनका भारत मे आतंक फैलाने मे सीधा हाथ था ।  पाकिस्तान ने इसका जिम्मेदार भारत को मानते हुये यह आरोप लगाया है कि भारत की खुफिया एजेंसी RAW  पाकिस्तान के नागरिकों की हत्या करवा रही है। पाकिस्तान ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ मे भी उठाया है । परन्तु भारत का विदेश विभाग यह स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तान मे हो रहे आतंकियों की मौत से भारत का कोई लेना देना नहीं है पाकिस्तान का यह आरोप पूरी तरह निराधार है। पिछले दिनों पाकिस्तान मे हाफिज सईद को जहर दिये जाने की खबर से पाकिस्तान बिलबिला गया है , तथा आतंकी संगठन भी दहशत मे आ गये है। इसी कारण आतंकी संगठनों के सदस्य भूमिगत हो गये हैं और बाहर नहीं निकल रहे हैं।             विदेश की धरती से भारत के विरुद्ध साजिश करने वाले समूह तथा कुछ देशों द्वारा जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुये एक मीडिया समूह ने रिपोर्ट प्रकाशित की है कि भारत कनाडा और पाकिस्तान मे आतंकवादीयों के नाम पर हत्यायें करवा रहा है , इसके अतिरिक्त अमेरिका के विदेश विभाग ने भी एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें लगभग ऐसी ही बात कही गयीं है परन्तु भारत ने इस पर कडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिम्मेदार देशों को इस तरह के आरोप लगाने से बचना चाहिए । भारत ने कहा पूरी दुनिया जानती है कि भारत सबसे ज्यादा आतंकी घटनाओं का शिकार है तथा लम्बे समय से आतंकवाद के विरुद्ध लडाई लड रहा है  दुनिया को यह भी मालूम है कि दुनिया मे कहीं भी आतंकी घटनाएं होती है तो उसके तार पाकिस्तान से जुडे हुये पाये जाते है । इस लिए अपने देश को आतंकी घटनाओं से सुरक्षित करना भारत का मौलिक अधिकार है ।  दरअसल अभी कुछ समय पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुये कहा था कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पाकिस्तान मे घुस कर आतंकीयों पर प्रहार करेंगे । रक्षामंत्री  का यह बयान  पाकिस्तान के अलावा कुछ अन्य देशों को भी नागवार लगा और इस तरह शाजिश होने लगी।  कुछ विदेशी मिडिया भी भारत के विरुद्ध दुस्प्रचार मे लगी रहती है ।      फिलहाल हाफिज स ईद की खबर से पूरे पाकिस्तान मे खौफ है आतंकी संगठनों के साथ साथ वहां की सरकार तथा सेना भी डरी हुयी है।  इससे अगर भारत को लाभ मिल रहा है तो कहा जा सकता है कि यह डर अच्छा है ।

Pk Samachar
Pk Samacharhttps://pksamachar.com
I am a journalist in print media . I did work with many newspaper in india. You can find here most trending news and analysis. Thanks for your cooperation.
RELATED ARTICLES

Most Popular