भारत श्रीलंका के बीच खेले गये एक दिवसीय मैच की श्रृंखला के दूसरे मैच मे भारतीय टीम श्री लंका से पराजित हो गयीं । श्रृंखला का पहला मैच टाई हो गया था तथा दूसरे एकदिवसीय मैच भारत श्री लंका के हाथों हार गया इसतरह श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला मे 1-0 से बढत बना ली है । सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आगामी 7 अगस्त को खेला जायेगा । सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद दूसरा मैच कोलबो के प्रेमदासा स्टेडियम मे खेला गया रोहित शर्मा की कप्तानी मे उतरी भारतीय टीम श्रीलंका द्वारा दिए गये 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये 42.2 ओवर मे 238 रन ही बना सकी और 34 रनों से मैच हार गयीं । श्रीलंका द्ववारा दिये गये लक्ष्य का पीछा करने मैदान मे उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 44 गेंदो पर 65 रन बनाये इसके अतिरिक्त अक्षर पटेल ने 44 और शुभमन गिल ने 35 रनों की पारी खेली। उसके बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका विराट कोहली 14 रन, श्रेयस अय्यर 07 रन ,के .एल राहुल 0, और शिवम दूबे 0 रन बनाकर पवेलियन मे आ गये । इन सभी स्टार बल्लेबाजों को जाफरी वेंडरसे ने अपने लेग स्पिन के जाल मे उलझा दिया और टीम इंडिया के विजय रथ को आगे बढने से रोक दिया ।जेफरी ने 33 रन देकर 6 विकेट झटके वहीं श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने 20 रन देकर 3 को अपना शिकार बनाया और भारतीय टीम की कमर ही तोड दी। हालांकि भारतीय गेदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पहले मैच मे 230 और दूसरे मैच को 240 रनों पर ही रोक दिया परन्तु बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसल गया । अब 7 अगस्त को आखिरी और निर्णायक मैच खेला जायेगा । राहुल की सेना की कोशिश होगी कि इस मैच को जीत कर श्रृंखला को बराबर पर ला दिया जाय वहीं श्रीलंकाई टीम मैच जीत कर सीरीज पर कब्जे के इरादे से मैदान मे उतरेगी । वैसे भी टीम इंडिया के लिये यह इस वर्ष का एकदिवसीय मैच की आखिरीश्रृंखला है ।इसके बाद अगले साल इंग्लैंड के साथ एक दिवसीय मैच खेले जायेंगे। इसके साथ ही फरवरी 25 मे चैपियन ट्राफी भी होनी है इसलिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को लय मे आना आवश्यक है अब देखना है कप्तान रोहित शर्मा क्या रणनीति अपनाते हैं।