मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद उत्तरप्रदेश के गोरखपुर मे शिक्षा को सर्व सुलभ बनाने के उद्देश्य से रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया । गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के 78 परिषदीय विद्यालयों से निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया । चरगांवा के एक रिजार्ट मे आयोजित इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यक्ति के विकास मे शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है शिक्षा से ही एक समर्थ और विकसित समाज की स्थापना की जा सकती है । उन्होंने बताया कि व्यक्ति के विकास से ही समाज और राष्ट्र का विकास होता है व्यक्ति और समाज शिक्षित होगा तो ही देश विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर होगा । भारत मे रही है शिक्षा की मजबूत परंपरा ःः प्राचीन समय से ही भारत मे शिक्षा की मजबूत परंपरा रही है । देश मे प्राचीन काल मे गुरुकुल परंपरा के अन्तर्गत विश्व प्रशिद्ध शिक्षा व्यवस्था के लिए भारत को जाना जाता था । तक्षशिला ,नालंदा ,विक्रमशिला, कांची आदि शिक्षण और अध्ययन के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप मे विख्यात थे । प्रत्येक कालखंड मे शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के लिये महत्वपूर्ण प्रयास किए गये । आजादी के बाद भी हमारे देश मे शिक्षा की दिशा मे अनेकों प्रयास किये गये परन्तु अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आने से पूर्व प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों मे बीच मे पढाई छोडने और आगे की पढाई के लिए कक्षाओं मे बच्चों के प्रवेश काफी कम होते थे । परन्तु 2017 मे उनकी सरकार आने के बाद इस दिशा मे महत्वपूर्ण कार्य किये गये । जिससे परिषदीय विद्यालयों मे नये छात्रों की संख्या 1.34 लाख से बढ कर 1.94 लाख हो गयीं है । और इस दिशा मे अभी और प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने शिक्षकों का भी आहवाहन किया कि वह शिक्षण प्रणाली को भी आसान और आकर्षक बनाने का प्रयास करें जिससे शिक्षा के प्रति छात्रों की रूचि मे भी इजाफा हो । संसाधन से लेकर प्रोत्साहन तट सरकार विशेष ध्यान दे रही है ,जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत लोगों को लेकर विद्यालयों के भवन से लेकर फर्नीचर तक कायाकल्प योजना के तहत निर्माण कार्य सुनिश्चित कर रही है और स्मार्ट क्लास का निर्माण कर विद्यालयों को आधुनिक बनाने की दिशा मे आगे बढ रही है । इसके अतिरिक्त बच्चों एवं अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिये बच्चों के ड्रेस, किताब, जूते मोजे के लिये अभिभावकों को सरकार द्ववारा 1200 रूपये दिये जा रहे हैं । सरकार की योजना है कि विद्यालयों को आधुनिक बनाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये शिक्षकों को भी अपडेट रखना आवश्यक है ।इस दिशा मे भी कार्य किया जायेगा । गोरखपुर के बाद अन्य जिलों मे भी इस प्रोजेक्ट को लागू करने की सरकार की योजना है ।