Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeजिलों सेप्रशासन की अनूठी पहल 52 विद्यालयों को लिया गोद

प्रशासन की अनूठी पहल 52 विद्यालयों को लिया गोद


 

 

 

प्रदेश के महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद मे शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से सुदृढ करने हेतु एक अनूठी पहल की है उन्होंने जिले के आला अधिकारियों को प्रथम चरण मे एक विद्यालय गोद लेने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी के अनुसार प्रत्येक अधिकारी कम से कम एक विद्यालय को गोद लेकर उसके रख रखाव शिक्षण व्यवस्था,और विद्यालय सम्बंधी विकास कार्य अपनी निगरानी मे सुनिश्चित करेंगे ।विद्यालय का चयन  जनपद के चारों तहसीलों मे से किया जायेगा ।                      प्रत्येक अधिकारी अपने गोद लिये विद्यालय की गहनता से मानीटरिंग करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालयों मे छात्रों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो तथा शिक्षण उच्च गुणवत्तापूर्ण हो ।शासन की मंशा के अनुरूप इन विद्यालयों को कान्वेन्ट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास करें ।                              जनपद मे 1705 परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय हैं जिसमे लगभग दो लाख छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं इनमें से 52 विद्यालयों को 52 अधिकारियों ने गोद ले लिया है और अब वे इन विद्यालयों को हाइटेक करेंगे तथा कानवेंट विद्यालयों के समकक्ष खडा करेंगे ।इन विद्यालयों मे दिव्यांंग शौचालय ,चाहरदीवारी, टायल्स फलोरिग.पीने का स्वच्छ पानी ,और खेल के लिये ग्राउण्ड आदि का आधुनिकरण करने के साथ शिक्षा के स्तर को भी गुणवत्तापूर्ण बनाएंगे ।                               इसके अतिरिक्त ये सभी अधिकारी अपने अपने गोद लिये विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग करेंगे और समय समय हम आवश्यकतानुसार छात्रों को क्लास मे पढायेंगे भी और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। इसके अतिरिक्त वह मध्याह्न भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण करेंगे और छात्रों के साथ बैठ कर भोजन भी करेंगे तथा पौस्टिक भोजन के लिए जागरूक करते हुए भोजन की पौष्टिकता की जानकारी भी देगें। जिलाधिकारी के अनुसार सभी आवश्यक निर्माण कार्यों को 2 अक्टूबर तक पूरा करा लेने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है । सभी कार्य पूर्ण होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा जिन अधिकारियों के विद्यालय सर्वश्रेष्ठ होगा उनमें से तीन विद्यालयों का चयन किया जायेगा एवं सम्बन्धित अधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा । इन विद्यालयों को आधुनिक एवं हाईटेक करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है और सभी अधिकारी अपने अपने विद्यालयों की मानिटरिंग

 

 

Pk Samachar
Pk Samacharhttps://pksamachar.com
I am a journalist in print media . I did work with many newspaper in india. You can find here most trending news and analysis. Thanks for your cooperation.
RELATED ARTICLES

Most Popular