भारतीय क्रिकेट टीम श्री लंका दौरे की समाप्ति के बाद आगामी 19 सितंबर से बांग्लादेश की टीम के साथ भिडेगी । बांग्लादेश की टीम सितंबर मे भारत का दौरा करेगी । टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश 2 टेस्ट एवं 3 टी 20 मैच खेलेगी ।हालांकि दोनों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बांग्लादेश भारत से अब तक कोई टेस्ट मैंच नहीं जीत सकी है ,यह भी दिलचस्प है कि बांग्लादेश की टीम 2000 मे पहली बार टेस्ट मैच मे प्रवेश भारत के साथ मुकाबले से की थी ।परन्तु इतने लम्बे अंतराल के बाद भी बांग्लादेश की टीम टीम इंडिया को टेस्ट मैच मे टक्कर नहीं दे पायी है और उम्मीद की जा रही है की बांग्लादेश से टेस्ट मैच मे मुकाबले के बाद भारत की बादशाहत बरकरार रहेगी । क्या कहते हैं रिकॉर्डः दोनों टीमों की रिकार्ड की बात करें तो भारत के सामने बांग्लादेश की टीम काफी कमजोर है भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले गये है जिनमें भारत ने 11 मैच जीते हैं और 2 मैच ड्रा ह़ोगये हैं । अतः आने वाले मैचों मे बांग्लादेश की टीम कोई करिश्मा करेगी इसकी उम्मीद फिलहाल काफी कम है ऐसा इसलिए क्ययों कि बांग्लादेश की टीम मे 24 साल बाद भी कोई सुधार नहीं है और उनका प्रदर्शन कभी संतोष जनक नही रहा । अतः टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश की टीम कोई चुनौती नहीं है । टीम इंडिया बांग्लादेश के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई मे खेलेगी वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर मे 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जायेगा । इसके अतिरिक्त 3 टी 20 मैचों की श्रृंखला भी खेली जायेगी जिसका आगाज 6 अक्टूबर से होगा । 6 अक्टूबर को पहला टी 20 ग्वालियर मे खेला जायेगा जबकि 9 अक्टूबर को दूसरा टी 20 दिल्ली मे और 12 अक्टूबर को तीसरा टी 20 हैदराबाद मे खेला जायेगा । इस श्रृंखला के लिये टीम इंडिया को 40 दिन का अन्तराल मिला है । टीम इंडिया यह सीरीज अपने नाम करने की हर सम्भव प्रयास करेगी । जबकि बांग्लादेश की महत्वाकांक्षा है कि टीम इंडिया पर फतह हासिल कर एक नयी इबारत लिखे ।